
नई दिल्ली । भाजपा (BJP) में नए अध्यक्ष (New president) की ताजपोशी के बाद अब चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। दो माह बाद होने वाले पांच राज्य विधानसभाओं के चुनाव (Assembly elections) के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के दौरों में तेजी आ गई है। इस माह के बाकी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एवं पार्टी अध्यक्ष नितिन नवीन (President Nitin Naveen) चुनावी राज्यों के दौरे पर रहेंगे।
मोदी केरल और तमिलनाडु, नवीन पश्चिम बंगाल और अमित शाह असम तथा पश्चिम बंगाल के दौरे करेंगे। दक्षिण व पूर्वी भारत के पांच विधानसभाओं के चुनाव में भाजपा को जहां दक्षिण में खुद के साथ एनडीए को खड़ा करना है, वहीं पूर्वी मोर्चे पर पश्चिम बंगाल का पांच साल पहले देखा सपना पूरा करना है। कर्नाटक में सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी को छोड़कर दक्षिण भारत के सत्ता समीकरणों से बाहर हो गई है। ऐसे में वह तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के साथ सत्ता हासिल करने के लिए जोर आजमाइश कर रही है।
भाजपा ने तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को गठबंधन विस्तार के लिए तैयार कर लिया है और प्रधानमंत्री के दौरे के पहले राज्य के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने टीवीवी दिनाकरण के नेतृत्व वाली एएमएमके को भी एनडीए के साथ जोड़ लिया। पीएमके पहले से ही एनडीए में है। गोयल की आईजेके के नेता पी. वेंथम से भी मुलाकात हुई है। अब अन्नाद्रमुक के बाकी धड़ों को भी जोड़ने का काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार शाम को तमिलनाडु में होने वाली रैली में एनडीए अपनी एकजुटता व ताकत का प्रदर्शन करेगा। द्रमुक के गढ़ से अन्नाद्रमुक को आगे रख मोदी राज्य में सत्तारूढ़ दल को सीधी चुनौती देंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री दिन में केरल जाएंगे। हाल में स्थानीय निकाय चुनावों व खासकर तिरुवनंतपुरम में भाजपा का पहला मेयर बनने के बाद मोदी का यह दौरा अहम है। यहां पर वह रोड शो, कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और नई ट्रेन को शुरू कर चुनावी माहौल में भाजपा की रणनीति को गति देंगे।
पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेता गृह मंत्री अमित शाह महीने के आखिर में 29 से 31 जनवरी तक असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह 29-30 जनवरी को असम में पार्टी की विभिन्न बैठकों में रहेंगे और चुनावी रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद 30-31 जनवरी को कोलकाता में संगठन की चुनावी गतिविधियों की समीक्षा के साथ नए अभियान की तैयारी को अंतिम रूप देंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved