
नई दिल्ली। 2025 में रिलीज हुई(released)होमबाउंड फिल्म ऑस्कर्स(The film Homebound has been released)नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाने में फेल हो गई है। सिलेक्शन के आखिरी राउंड(The final round of selection) में फिल्म नॉमिनेशन(Film nominations) से बाहर हो गई है। फैंस को फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी, लेकिन फैंस की उम्मीदें टूट गई हैं।
ऑस्कर्स 2026(Oscars 2026) की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट(Final Nomination List) सामने आ गई है। उम्मीद की जा रही थी कि नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan)की फिल्म इस नॉमिनेशन लिस्ट(The film is on this nomination list) में अपनी जगह बना पाएगी, लेकिन इस लिस्ट में होमबाउंड(Homebound) का नाम नहीं है। होमबाउंड ऑस्कर्स 2026 सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी की रेस से बाहर हो गई है। निर्माता करण जौहर और अदार पूनावाला की इस फिल्म को पिछले साल मई में कान फिल्म फेस्टिवल में बहुत सरहाना मिली थी। हालांकि, ऑस्कर्स में नॉमिनेट नहीं हो पाने से फैंस काफी निराश हैं।
लास्ट राउंड में नहीं बना पाई जगह
गुरुवार को लॉस एंजिल्स में 98वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नॉमिनेशन्स का ऐलान किया। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में शामिल 15 फिल्मों में ‘होमबाउंड’ ने जगह बना ली थी, लेकिन लास्ट 5 की लिस्ट में फिल्म अपनी जगह बना पाने में चूक गई।
क्या है होमाबाउंड की कहानी?
होमाबाउंड पत्रकार बशारत पीर के ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित एक आर्टिकल ‘टेकिंग अमृत होम’ से प्रेरित है। ये आर्टिकल साल 2020 में पब्लिश हुआ था। फिल्म में दो दोस्तों की कहानी है- शोएब और चंदन- जो ऑप्रेस्ड बैकग्राउंड से आते हैं, वो उस समाज में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करते हैं जिसमें बहुत भेदभाव होता है। लॉकडाउन के दौरान उनकी आजीविका छिन जाती है और वे बेसहारा हो जाते हैं, और घर लौटने के लिए संघर्ष करते हैं।
इन पांच फिल्मों का हुआ नॉमिनेशन
ऑस्कर्स 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म में जिन पांच फिल्मों को जगह मिली हैं उनके नाम हैं- इट वॉज जस्ट ऐन एक्सिडेंट (फ्रांस), सेंटिमेंटल वैल्यू (नॉरेव), सिरात (स्पेन), द सीक्रेट एजेंट (ब्राजील) और द वॉइस ऑफ हिंद रजब (ट्यूनीशिया)।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved