जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

अगर गर्मियों में घटाना हो वजन, तो इस तरह करें नीम का सेवन, जल्‍द मिलेगा फायदा

नई दिल्‍ली । गर्मियों के मौसम (summer season) में अगर आप वजन कम (Weight Loss) करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपके लिए नीम के फूल के फायदे लेकर आए हैं, वजन घटाने में यह आपकी मदद कर सकते हैं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नीम में छिपे औषधीय (Neem benefits) गुणों की चर्चा जितनी की जाए, उतना ही कम है. इसकी जड़ से लेकर पत्तियों तक हर एक हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. “नीम कैसे वजन कम करने में मदद करती है, इसे लेकर हमने जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी से भी बातचीत की है.”

नीम मेटाबॉलिज्म बूस्टर होती है. आपको बता दें कि मेटाबॉलिज्म बूस्ट खाना पचाने में आसानी होती है, साथ ही इससे खाना तेजी से पचता है.ये बॉडी से कैलोरी को तेजी से बर्न करता है. इस तरह नीम की सेवन वजन कम करने और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है. खासकर नीम के फूल स्किन से लेकर शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होते हैं. साथ ही इससे शरीर का वजन भी कम हो सकता है.


वजन घटाने के लिए ऐसे करें नीम का सेवन

पहला तरीका
आप सुबह उठकर ताजे-ताजे नीम के फूल तोड़कर खाली पेट उनका सेवन करें. इसके अलावा आप इसकी कोमल पत्तियों का भी सेवन कर सकते हैं. ये वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे.

दूसरा तरीका
वजन घटाने के लिए आप नीम फूल और शहद का सेवन कर सकते हैं. सबसे पहले नीम के फूलों को अच्छे से सिलबट्टे या फिर हाथेलियों की मदद से क्रश कर लें. फिर उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें. साथ ही आधा चम्मच नींबू का रस भी मिक्स कर सकते हैं. फिर सुबह खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करें.

तीसरा तरीका
वजन घटाने में नीम के फूलों की चाय भी आपकी मदद कर सकती है. चाय को तैयार करने के लिए 1 कप पानी में नीम के ताजे फूलों को उबाल लें. फिर उसमें थोड़ा सा अदरक का रस मिक्स करके पी जाएं. बस ध्यान रखें कि पूरे दिन में सिर्फ 1 कप ही चाय का सेवन करना है.

Disclaimer : इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी हमारी नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Share:

Next Post

राकेश टिकैत ने फिर दी बड़े किसान आंदोलन की धमकी, जानिए क्या है मामला

Wed Mar 23 , 2022
लखनऊ। निरस्त हो चुके तीन केंद्रीय कृषि कानूनों (three central agricultural laws) को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज (politics intensifies again) हो गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की ओर से नियुक्त समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन […]