वाशिंगटन। एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स (AI Unicorn Startups) में संस्थापकों की औसत उम्र तेजी से कम हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में जहां यह औसत उम्र 40 साल थी, वहीं 2024 में घटकर 29 साल रह गई है। खास बात यह है कि यह ट्रेंड मुख्य रूप से एआई सेक्टर तक सीमित है।
एआई यूनिकॉर्न्स में संस्थापकों की औसत उम्र में तेज गिरावट दर्ज की रही है। ग्लोबल अर्ली-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म एंटलर की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 2021 में 40 वर्ष के उच्चस्तर से गिरकर 2024 में 29 वर्ष रह गई है।
22 साल के संस्थापक और 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन
एआई आधारित टैलेंट और रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म मर्कर भी इसी ट्रेंड का उदाहरण है। इस स्टार्टअप की सह-स्थापना ब्रेंडन फूडी, आदर्श हीरेमथ और सूर्या मिधा ने की थी और तीनों की उम्र फिलहाल सिर्फ 22 वर्ष है। हाल ही में मर्कर का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक आंका गया। युवा संस्थापकों की यह बढ़ती भूमिका एआई सेक्टर की तेजी से बदलती प्रकृति को दर्शाती है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved