img-fluid

तीसरे दिन बॉर्डर 2 का कमाल -क्या फिल्म 100 करोड़ के लक्ष्य को छू पाएगी?

January 25, 2026

नई दिल्ली। बॉर्डर 2 रिलीज (Border 2 released)हो गई है। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स(critical acclaim) और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल(tremendous response) रहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस (box office)पर भी फिल्म ताबड़तोड़ (massive hit)कमाई कर रही है। दूसरे दिन की कमाई में पहले दिन के मुताबिक उछाल आया है। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा हो रहा है।
अब देखते हैं कि तीसरे दिन फिल्म क्या कमाल कर पाती है और क्या 3 दिन में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है कि नहीं। चलिए तब तक आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े अपडेट्स।
विजुअल को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया है।

8.30 AM-Border 2 Updates: एक्टर नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, क्या फिल्म है, क्या लीगेसी है जिसे दिल और इज्जत के साथ आगे बढ़ाया गया है।

8.00 AM-Border 2 Updates: दिलजीत दोसांझ का इमोशनल मैसेज। दिलजीत ने फिल्म रिलीज के बाद बताया कि कैसे वह पहले वाली बॉर्डर थिएटर में नहीं देख पाए थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

7.30 AM-Border 2 Updates: रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ी उछाल की उम्मीद है और अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि मूवी 100 करोड़ की कमाई कर ले।

7. 00 AM-Border 2 Updates: दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉर्डर 2 ने दूसरे दिन 36.7 करोड़ कमाए हैं। टोटल अब फिल्म ने 66.7 करोड़ की कमाई की है।

  • अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में हैं। इनके अलावा फिल्म में सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अन्या सिंह हैं।
    बॉर्डर 2, 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल है। पहली बॉर्डर से सिर्फ सनी देओल ही इस फिल्म का हिस्सा हैं, इनके अलावा बाकी पूरी नई कास्ट है।

    Share:

  • एयर अरेबिया ने वैलिड वीजा के बाद भी यात्रा से रोका, अब लगा ₹250000 का जुर्माना

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली। नई दिल्ली की उपभोक्ता अदालत ने एयर अरेबिया (Air Arabia) पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने एयरलाइन (Airline) को प्रोफेशनल लापरवाही (Professional negligence) और सेवा में कमी का जिम्मेदार ठहराया। कोर्ट ने एयरलाइन को आदेश दिया कि वह यात्री और उसकी पत्नी की एयर टिकटों का पूरा पैसा वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved