img-fluid

इंडिया पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप का गणतंत्र दिवस पर बड़ा मैसेज, बोले- ‘अमेरिका और भारत…’

January 26, 2026

नई दिल्ली। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज दुनिया ने नए भारत की ताकत देखा। आज 77वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का रीप्ले हुआ। आसमान में इंडियन एयरफोर्स ने सिंदूर फॉर्मेशन बनाया और जमीन पर तीनों सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते अमेरिका और भारत एक ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं। ट्रंप की शुभकामनाएं ऐसे वक्त आई हैं जब अमेरिका की व्यापार और शुल्क नीतियों सहित कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव है।


  • उन्होंने कहा, अमेरिका की जनता की ओर से, मैं भारत सरकार और लोगों को उनके 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते एक ऐतिहासिक बंधन साझा करते हैं। ट्रंप का यह संदेश नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दोनों देशों के बीच एक ‘‘ऐतिहासिक जुड़ाव’’ है। उन्होंने कहा, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे घनिष्ठ सहयोग से लेकर ‘क्वाड’ के माध्यम से हमारी बहुस्तरीय भागीदारी तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम प्रदान करते हैं। रूबियो ने एक बयान में कहा कि वह साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं।

    Share:

  • आतंकी के पिता ने फहराया तिरंगा… जम्मू कश्मीर से आई तस्वीर की हो रही चर्चा

    Mon Jan 26 , 2026
    जम्मू: गणतंत्र दिवस के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. देश भर के अलग-अलग हिस्सों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है. खासतौर पर चर्चा एक्टिव आतंकवादी आबिद रमजान शेख के परिवार की रही. चोटीपोरा शोपियां का रहने वाला आतंकी जिसे A++ आतंकवादी कैटेगरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved