तेहरान। ईरान (iran) के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका (America) को UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात ने झटका दे दिया है। खबर है कि यूएई (UE) ने अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ करने के लिए अमेरिका पर रोक लगा दी है। फिलहाल, इसे लेकर अमेरिकी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान की धमकी दे रहे हैं।
यूएई के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि वह ईरान के खिलाफ किसी भी शत्रुतापूर्ण सैन्य कार्रवाई के लिए अपने हवाई क्षेत्र, भूभाग या क्षेत्रीय जल का उपयोग नहीं होने देगा। उसने ईरान के साथ अपनी दोस्ती की प्रतिबद्धता दिखाई है। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि देश अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन और उसके साथ तीन युद्धपोत पश्चिम एशिया पहुंच गए हैं। इसके बाद आशंका फिर से बढ़ गई है कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रदर्शनकारियों पर ईरान की कार्रवाई के विरोध में हवाई हमले का आदेश देने का विकल्प चुन सकते हैं।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि तीन विध्वंसक जहाजों के साथ यह विमानवाहक पोत ‘क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में पश्चिम एशिया में तैनात है।’
ट्रंप ने पिछले हफ्ते पत्रकारों से कहा था कि जहाजों को ‘संभावित उपयोग’ के लिए उस क्षेत्र में भेजा गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा एक विशाल बेड़ा उस दिशा में जा रहा है और हो सकता है कि हमें इसका उपयोग न करना पड़े।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved