सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna, Madhya Pradesh) जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एम्बुलेंस (Ambulance door jammed) का दरवाजा समय पर न खुलने के कारण एक बुजुर्ग मरीज की जान चली गई।
67 साल की रामप्रसाद को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन जैसे ही 108 एम्बुलेंस सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल के गेट पर पहुंची, उसका पिछला दरवाजा तकनीकी खराबी के कारण जाम हो गया।
काफी देर के संघर्ष के बाद जब दरवाजा खुला और मरीज को स्ट्रेचर पर बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रामप्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना ने जिले की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और 108 एम्बुलेंसों के रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज शुक्ला ने दावा किया है कि मरीज की मौत अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो चुकी थी। विभाग ने इस मामले में जिला समन्वय अधिकारी को नोटिस जारी कर जिम्मेदारी तय करने और कार्रवाई करने की बात कही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved