img-fluid

मुनाफावसूली से सोना-चांदी में गिरावट; चांदी 7% से ज्यादा टूटी, सोना 1% से अधिक फिसला

January 27, 2026

नई दिल्ली. मुनाफावसूली (Profit taking) के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोना (gold) और चांदी (silver) की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद चांदी की कीमतों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि सोना भी कमजोर हुआ। कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1.16 प्रतिशत गिरकर 5,023.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। हालांकि गिरावट के बावजूद सोना 5,000 डॉलर के अहम स्तर के ऊपर बना हुआ है।

वहीं, कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 6.41 प्रतिशत टूटकर 108.095 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इससे पहले सत्र में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं, जब यह 117.71 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई थीं, लेकिन इसके बाद तेज बिकवाली देखने को मिली।


  • एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
    एमसीएक्स (MCX) पर सोना और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते दोनों धातुओं ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ रैली को आगे बढ़ाया।

    एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,58,674 प्रति 10 ग्राम पर खुली, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 1,56,037 प्रति 10 ग्राम था। कारोबार के दौरान सोने का भाव बढ़कर 1,59,820 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर तक पहुंच गया।

    वहीं, एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,39,824 प्रति किलो पर खुली, जबकि पिछले सत्र में इसका भाव 3,34,699 प्रति किलो था। कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 22,010 यानी 6.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,56,709 प्रति किलो तक पहुंच गई। चांदी ने 3,59,800 प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी छू लिया।

    भारत में सोने-चांदी के ताजा भाव
    भारत में 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 1,61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 3,60,100 रुपये के नए स्तर पर पहुंच गई है।
    दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,62,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,48,610 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
    मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 1,48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पटना में 18 कैरेट सोने का भाव 1,21,520 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
    इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और पटना में एक किलो चांदी का भाव भी 3,60,100 रुपये रहा।

    क्या है विशेषज्ञों की राय?
    विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल अब तक सोने की कीमतों में करीब 17 प्रतिशत की तेजी आई है। इसकी प्रमुख वजह निवेशकों का सरकारी बॉन्ड और मुद्राओं से दूरी बनाना, कमजोर अमेरिकी डॉलर और भू-राजनीतिक जोखिम हैं। बाजार में इसे ‘डिबेसमेंट ट्रेड’ कहा जा रहा है, जहां निवेशक मुद्रा अवमूल्यन के डर से सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। का मतलब है , जब निवेशक यह मानते हैं कि किसी देश की मुद्रा की कीमत घट सकती है या उसकी क्रय शक्ति कमजोर हो रही है, तो वे अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए सोना, चांदी और अन्य वास्तविक संपत्तियों में निवेश करने लगते हैं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है। बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक सोने और चांदी को इंश्योरेंस यानी सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं। जब भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशकों का रुझान जोखिम भरे एसेट्स (जैसे शेयर बाजार) से हटकर सुरक्षित एसेट्स जैसे सोना और चांदी की ओर बढ़ जाता है। यही कारण है कि संकट के समय इनकी मांग तेजी से बढ़ जाती है।

    क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
    विश्लेषकों का मानना है कि अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और भू-राजनीतिक तनाव जारी रहता है, तो सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती के कारण बीच-बीच में गिरावट भी संभव है।

    Share:

  • वैश्विक मंच पर चीन का बड़ा बयान: ट्रंप के खिलाफ 57 देशों को साथ लेकर बोला-नहीं चलेगा जंगल का कानून

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली। मध्य-पूर्व (Middle East)में बढ़ते तनाव(tensions) और अमेरिका–ईरान (US and Iran)के बीच तीखी बयानबाज़ी के बीच चीन ने अपनी कूटनीतिक सक्रियता तेज कर दी है। चीन के उपराष्ट्रपति(Chinese Vice President) और विदेश मंत्री वांग यी (Foreign Minister Wang Yi)ने सोमवार (26 जनवरी) को 57 देशों वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved