img-fluid

इंदौर: बाईक टकराने की बात को लेकर युवक की हत्या

January 27, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना (Aerodrome Police Station) क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ छोटा बांगड़दा इलाके में मामूली सी बाइक (Bike) टकराने की बात पर कुछ बदमाशों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे (Son) की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

दरअसल यह पूरी घटना इंदौर के छोटा बांगड़दा इलाके की है। मृतक की पहचान संजय सिंह रावत के रूप में हुई है, जो एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का पुत्र था। जानकारी के मुताबिक, संजय अपने दो साथियों आरव और रितेश के साथ जा रहा था, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे शराब पी रहे कुछ बदमाशों की बाइक से टकरा गई। इसी मामूली बात पर नशे में धुत बदमाशों ने आपा खो दिया और संजय व उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया।


  • बदमाशों ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और फिर पत्थर, लोहे की रॉड, चाकू और डंडों से संजय पर टूट पड़े। हमले में संजय को गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके साथी आरव और रितेश ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लहूलुहान हालत में संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए एरोड्रम पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर इस वारदात में शामिल चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हमले में कुछ और लोग भी शामिल थे।

    Share:

  • भारत-EU डील से भड़के ट्रंप के मंत्री, कहा ‘धोखेबाज’ रिश्तों में उठी नई लड़ाई

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली। भारत(India) और यूरोपीय यूनियन(European Unio) के बीच मुक्त व्यापार समझौता(free trade agreement) होने पर अमेरिका भड़क गया(United States is angered) है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट(US Treasury Secretary Scott Bessent) ने कहा कि यूरोप(Europ) अपने ही खिलाफ युद्ध की फंडिंग(funding) कर रहा है। उन्होंने भारत को सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा(He […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved