
चंडीगढ़ । भाजपा के सौरभ जोशी (BJP’s Saurabh Joshi) चंडीगढ़ के 29वें मेयर चुने गए (Elected 29th Mayor of Chandigadh) । सौरभ जोशी को 18, आप उम्मीदवार को 11 और कांग्रेस उम्मीदवार को 7 वोट मिले ।
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए तीनों प्रमुख पदों— मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पर कब्जा जमा लिया । विपक्षी गठबंधन के टूटने और आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने का सीधा लाभ भाजपा को मिला। चुनाव परिणाम : आंकड़ों की जुबानी मेयर पद के लिए हुए मतदान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला।
दिलचस्प बात यह रही कि वोटिंग से पहले ही सदन का माहौल भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा था और कई पार्षदों ने मतदान से पहले ही सौरभ जोशी को बधाई दे दी थी। इस बार चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए सीक्रेट बैलेट की जगह ‘हाथ खड़े करवाकर’ वोटिंग कराई गई।
भाजपा के जसमनप्रीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए, उन्हें 18 वोट मिले । आप के मुन्नवर राणा को 11 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्षदों ने इस दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया। आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं सुमन शर्मा ने 18 वोट हासिल कर डिप्टी मेयर पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने आप की जसविंदर कौर (11 वोट) को हराया।
मेयर चुने जाने के बाद सदन को संबोधित करते हुए सौरभ जोशी भावुक हो गए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता की सीख और वार्ड की जनता को देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हमेशा कहा था कि सही रास्ते पर चलो, सब बेहतर होगा। आज मुझे अपने वार्ड के बुजुर्गों और युवाओं के साथ और विश्वास की बदौलत यह जिम्मेदारी मिली है।”
वर्तमान पार्षदों के कार्यकाल का यह आखिरी मेयर चुनाव था, क्योंकि इसके बाद नए सिरे से निगम चुनाव होने हैं। पिछले दो चुनावों में आप और कांग्रेस गठबंधन में थे, जिससे भाजपा को कड़ी टक्कर मिली थी। हालांकि, इस बार तीनों पार्टियों के अलग-अलग मैदान में उतरने से विपक्ष के वोट बंट गए और भाजपा ने आसानी से निगम पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved