
नई दिल्ली । बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर(Blockbuster) देने वाले निर्देशक एसएस राजामौली(SS Rajamouli) एक बार फिर दर्शकों को भव्य सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी(Varanasi)की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। राजामौली ने खुद सोशल मीडिया (Social media)पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा Varanasi… 7 अप्रैल, 2027।” इसके साथ ही फिल्म(Movie) को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
वाराणसी की सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्टारकास्ट। इस फिल्म के जरिए पहली बार ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों कलाकारों की यह फ्रेश जोड़ी पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर चुकी है। वहीं, एसएस राजामौली का नाम जुड़ते ही फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं।
7 अप्रैल 2027 की रिलीज डेट कोई इत्तेफाक नहीं है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस तारीख को खास सोच-समझकर चुना गया है। उन्होंने बताया कि अगले साल 7 अप्रैल को उगादी और गुड़ी पड़वा का पर्व है। इसके ठीक बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल को राम नवमी की छुट्टी पड़ेगी। लगातार त्योहार और छुट्टियां होने की वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लंबा और मजबूत ओपनिंग वीक मिलने की पूरी संभावना है।
फिल्म को लेकर चर्चा का एक और बड़ा कारण इसका टीजर है, जो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। 3 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर ने अपनी भव्यता और रहस्यमयी कहानी से दर्शकों को बांध लिया है। टीजर की शुरुआत 512 ईस्वी की वाराणसी से होती है, जहां प्राचीन सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। इसके बाद अचानक एक एस्टेरॉइड के धरती से टकराने का दृश्य दिखाया जाता है, जो कहानी को एक अलग ही आयाम देता है।
टीजर में अंटार्कटिका और अफ्रीका के जंगलों के दृश्य भी देखने को मिलते हैं, जिससे साफ है कि फिल्म की कहानी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं होगी। इसके बाद कहानी लंका नगरम पहुंचती है, जहां हनुमान जी, प्रभु श्रीराम और वानर सेना का रावण से युद्ध दिखाया गया है। पौराणिक और आधुनिक तत्वों का यह मेल टीजर को और भी खास बनाता है।
टीजर का सबसे दमदार सीन वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का है, जहां महेश बाबू बैल पर सवार होकर त्रिशूल लिए नजर आते हैं। यह दृश्य न सिर्फ विजुअली भव्य है, बल्कि किरदार की गहराई और शक्ति को भी दर्शाता है। प्रियंका चोपड़ा की झलक भले ही सीमित हो, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने वाली है।
कुल मिलाकर, ‘वाराणसी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ग्रैंड सिनेमाई इवेंट बनने जा रही है। अब दर्शकों को 7 अप्रैल 2027 का बेसब्री से इंतजार रहेगा, जब एसएस राजामौली एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved