img-fluid

आमिर मेरे बेडरूम में कपड़े बदलते थे, ममता कुलकर्णी ने याद किया 90 के दशक का खास बॉन्ड

January 31, 2026

नई दिल्ली । 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भले ही लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनके करियर से जुड़ी यादें और किस्से आज भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बने रहते हैं। हाल ही में ममता कुलकर्णी ने अपने पुराने को-स्टार्स के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की, खासतौर पर सुपरस्टार आमिर खान के साथ अपने बॉन्ड को लेकर उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।

ममता कुलकर्णी ने बताया कि 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री का माहौल आज से काफी अलग था। उस समय शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन जैसी सुविधाएं आम नहीं थीं। ऐसे में कलाकार एक-दूसरे के घरों का इस्तेमाल करने में बिल्कुल सहज होते थे। ममता ने खुलासा किया कि फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान अक्सर उनके घर आया करते थे।

उन्होंने कहा कि आमिर खान उनके बेडरूम में जाकर कपड़े चेंज करते थे, क्योंकि उस समय कोई अलग मेकअप रूम या वैनिटी वैन नहीं होती थी। ममता के मुताबिक, यह सब बिल्कुल सामान्य और सहज था। उस दौर में कलाकारों के बीच एक पारिवारिक रिश्ता होता था, जहां किसी तरह की औपचारिकता या झिझक नहीं होती थी।

ममता ने यह भी बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद आमिर खान उनके किचन में जाकर खुद चाय बनाते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आमिर बेहद सादगी पसंद इंसान हैं और सेट के बाहर भी बिल्कुल वैसे ही रहते थे जैसे आम जिंदगी में। ममता के मुताबिक, यह बॉन्ड सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि दोस्ताना और भरोसे से भरा हुआ था।

इसके अलावा ममता कुलकर्णी ने बदलते वक्त और इंडस्ट्री के हालात पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि समय के साथ सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनों में काफी बदलाव आया है। ममता ने खास तौर पर म्यूजिक इंडस्ट्री का जिक्र करते हुए कहा कि आज कई बेहद टैलेंटेड सिंगर्स बिना काम के घर बैठे हैं।

उन्होंने एआर रहमान का नाम लेते हुए कहा कि जब रहमान जैसे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर का जिक्र आता है तो माहौल ही बदल जाता है, लेकिन समय के साथ लोगों की पसंद भी बदलती जा रही है। ममता का मानना है कि आज टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही प्लेटफॉर्म और मौके बहुत कम लोगों को मिल पा रहे हैं।


  • गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘आंदोलन’ और ‘बाजी’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया। फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद ममता आज भी अपने बेबाक बयानों और पुराने किस्सों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।

    उनके इस बयान ने न सिर्फ 90 के दशक के फिल्मी माहौल की झलक दिखाई है, बल्कि यह भी बताया है कि उस दौर में सितारों के बीच रिश्ते कितने सरल और इंसानी हुआ करते थे।

     

    Share:

  • भारत में निपाह वायरस से 2 मौतों के बाद दुनिया में फैली दहशत

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्‍ली। भारत में निपाह वायरस (Nipah Virus) का प्रसार कई एशियाई देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस महीने पश्चिम बंगाल में कम से कम 2 लोगों की निपाह वायरस से मौत के बाद थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों ने नए परीक्षण उपाय लागू कर दिए हैं। वहीं WHO भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved