img-fluid

कल नागपंचमी, नहीं लगेंगे पारंपरिक मेले

July 24, 2020


नाग मंदिरों में पुजारी ही कर सकेंगे पूजन-अभिषेक, सपेरों के घूमने पर भी प्रतिबंध
इन्दौर। नाग पंचमी का पर्व शनिवार को आस्था और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। शहर के नाग मंदिर कल अलसुबह खुलेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। सिर्फ पंडित और पुजारी ही अभिषेक अनुष्ठान कर सकेंगे। नाग मदिरों पर लगने वाले पारंपरिक मेले प्रशासन की गाइड लाइन के चलते नहीं लगेंगे।
प्राचीन नाग मंदिर कुम्हार खाड़ी, नागेश्वरधाम, किला मैदान, छीपा बाखल नाग मंदिर, कालेश्वरधाम सुदामा नगर, पीपल्याहाना व खंडवा रोड स्थित नाग मंदिर सहित शहर के सभी नागमदिरों में नाग देवताओं की प्रतिमाओं कल ब्रह्म मुहूर्त में दुग्ध अभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा। पूजन अनुष्ठान पश्चात मंदिरों के चेनल गेट बद कर दिए जाएंगे। कुम्हार खाड़ी मंदिर के महेश कश्यप ने बताया कि मंदिर परिसर में वर्षों से लग रहा पारम्परिक मेला इस बार नहीं लगेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध पिलाया जाता है। हमारे देश में नाग पूजा प्राचीनकाल से चली आ रही है । इस दिन नागों का दर्शन शुभ माना जाता है। सर्प हमारे शत्रु हैं, लेकिन फिर भी लोग उनकी पूजा करते हैं। अक्सर लोगों के दिमाग में बात आती है कि आखिर जिस सर्प से इंसानों को इतना डर लगता है, उसकी पूजा क्यों की जाती है। बता दें कि भारत एक कृषिप्रधान देश है और सांप हमारे खेतों की रक्षा करते हैं। क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों और कीड़ों को खा लेते हैं। इसलिए उन्हें क्षेत्रपाल भी कहा जाता है और इसी कारण लोग उनकी पूजा भी करते हैं।
कल नहीं दिखेंगे सपेरे, नजर आए तो पकड़े जाएंगे
नागपंचमी पर सुबह से मोहल्लों और कॉलोनियों में गूंजने वाली नाग को दूध पिलाओ की आवाजें नहीं गूंजेगी। नाग को पकडऩे और उसके सार्वजनिक प्रदर्शन पर वन विभाग ने प्रतिबंध लगा रखा है। कल कोई भी सपेरा दिखाई दिया तो वन विभाग और पुलिस उसे पकड़ेगी। पकड़े जाने के डर से सपेरे अब असली नाग के बजाय रबर के नकली नाग भी रखने लगे हैं। वहीं उनके पिटारे में नाग मिला तो 2 साल तक जेल की सजा हो सकती है।

Share:

  • पश्चिम रेलवे : तीन और पार्सल विशेष ट्रेनों की 74 सेवाएं चलाने का निर्णय

    Fri Jul 24 , 2020
    मुंबई । कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, पश्चिम रेलवे की पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला लगातार जारी है, जिनके माध्यम से देश भर में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों, खाद्यान्नों आदि जैसी अधिकांश आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की जिम्मेदारी पश्चिम रेलवे द्वारा बखूबी निभाई जा रही है, क्योंकि पश्चिम रेलवे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved