img-fluid

कोरोना की वैक्सीन का मानव ट्रायल शुरू, 3500 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

July 25, 2020

नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) में स्वदेश में तैयार कोरोना की वैक्सीन- कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। स्वदेश में तैयार कोवैक्सीन का पहला डोज 30 वर्षीय दिल्ली के निवासी को दिया गया है। इस व्यक्ति को अब दो हफ्ते तक निगरानी में रखा जाएगा।

एम्स में वैक्सीन के मानव ट्रायल को लीड कर रहे डॉ. संजय राय ने बताया कि वैक्सीन के ट्रायल से पहले व्यक्ति के स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच की गई। स्वास्थ्य के सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद आज से वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया है। वैक्सीन देने के दो घंटे तक व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।

डॉ. संजय राय ने बताया कि आने वाले दिनों में जांच में फिट पाए अन्य वॉलेंटियर को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। मानव ट्रायल के लिए 3500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की वैक्सीन- कोवैक्सीन स्वेदश में हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है। इस वैक्सीन का देश में 12 स्थानों पर पहले फेस का मानव ट्रायल शुरू किया गया है। एम्स दिल्ली में 100 लोगों पर इस वैक्सीन के असर का परीक्षण किया जाना है। इसके लिए 375 लोगों को चुना गया है।

Share:

  • बटलर टीम के महत्वपूर्ण सदस्य : जो रूट

    Sat Jul 25 , 2020
    मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन करते हुए कहा कि वह टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने को तैयार है। बटलर ने मौजूदा श्रृंखला की चार पारियों में कुल 84 रन बनाए हैं, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved