img-fluid

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बाद अब ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज की वैक्सीन का दूसरा ट्रायल शुरू

July 28, 2020

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बाद अब ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन कोवासी1 (सीओवीएसी1) का दूसरे चरण का परीक्षण मनुष्यों पर शुरू हो गया है। ब्रिटेन की सरकार ने यूनिवर्सिटी को वैक्सीन के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है। जानकारी के अनुसार पहले चरण में वैक्सीन का 90 लोगों पर अध्ययन किया जा चुका है जिसमें सकारात्मक और सुरक्षित परिणाम मिले हैं।

अब दूसरे चरण का ट्रायल 200 लोगों पर होगा। वायरस के जेनेटिक मैटेरियल से तैयार इस वैक्सीन को मनुष्य के शरीर में लगाया जाएगा। इसके बाद वायरस के बाहरी हिस्सा जिसे स्पाइक प्रोटीन कहते हैं वो शरीर को इम्युन सिस्टम सक्रिय करने के लिए निर्देशित करेगा और वायरस खत्म हो जाएगा।
छह अस्पतालों में किया जाएगा परीक्षण…इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की वैक्सीन के दूसरे चरण का परीक्षण छह स्थानों पर होगा। इसमें 18 से 75 वर्ष के 200 लोग शामिल होंगे। ट्रायल को लीड कर रही डॉ. कैटरीना पोलॉक का कहना है कि पहले चरण के परिणाम बेहतर आने के बाद अब 200 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। इसी तरह प्रो. रॉबिन शैटॉक का कहना है कि पहले चरण में जो परिणाम सामने आया है उससे हमारी उम्मीदें बढ़ी हैं।

Share:

  • बदमाशों को अंदर रखने के लिए पुलिस का नया हथियार धारा 401

    Tue Jul 28 , 2020
    इन्दौर। शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का प्रयास होता है कि बदमाशों को ज्यादा समय जेल के अंदर रखा जाए, ताकि शहर में वे अपराध नहीं कर सकें। इसके लिए पुलिस नए-नए तरीके ढूंढती रहती है। आजकल पुलिस इसके लिए धारा 401 प्रयोग कर रही है। यूं भी लॉकडाउन के बाद शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved