इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बदमाशों को अंदर रखने के लिए पुलिस का नया हथियार धारा 401


इन्दौर। शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का प्रयास होता है कि बदमाशों को ज्यादा समय जेल के अंदर रखा जाए, ताकि शहर में वे अपराध नहीं कर सकें। इसके लिए पुलिस नए-नए तरीके ढूंढती रहती है। आजकल पुलिस इसके लिए धारा 401 प्रयोग कर रही है। यूं भी लॉकडाउन के बाद शहर में लगातार घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते पुलिस बदमाशों की टोली को औजार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। हालांकि यह लोग अलग-अलग मामलों में पकड़े जाते हैं, लेकिन सभी को एक साथ एक केस में गिरफ्तार दिखाकर पेश किया जाता है, ताकि उनको जल्द जमानत न मिले। पिछले कुछ समय से लगातार शहर पुलिस किसी न किसी थाने में इस धारा में लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसके अलावा पुलिस 60 लीटर शराब में भी कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। 60 लीटर शराब में बदमाशों को 6 माह तक जमानत नहीं मिल पाती है। इसके चलते रोजाना किसी न किसी थाने में 60 लीटर का केस पुलिस बनाती रहती है।
पहले डकैती की योजना और 25 आम्र्स एक्ट का होता था प्रयोग
कानून के दायरे में बदमाशों को अंदर रखने के लिए यूं तो पुलिस सालों से अलग-अलग प्रयोग करती आ रही है। पहले धारा 151 में बदमाशों को अंदर भेजा जाता था। इसके बाद हथियार के साथ 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तारी दिखाई जाती थी। वहीं धारा 49क का भी पुलिस प्रयोग करती आ रही थी। इसमें जहरीली शराब होने का केस बनाया जाता था। इसके बाद पुलिस डकैती की योजना की धारा 399 में केस बनाती थी। इसमें अलग-अलग पकड़े गए बदमाशों का एक गिरोह बताकर उन्हें गिरफ्तार किया जाता था। इस धारा में भी बदमाशों को लंबे समय तक जमानत नहीं मिलती थी, लेकिन अब कुछ दिनों से पुलिस ने बदमाशों को अंदर रखने के लिए धारा 401 में केस बनाना शुरू किया है। इसके तहत कई बदमाशों को अंदर भेजा जा चुका है।

Share:

Next Post

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी स्पेन 'सुरक्षित', सरकार का दावा

Tue Jul 28 , 2020
स्पेन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी देश ने खुद को सुरक्षित बताया है। स्पेन की सरकार का कहना है कि देश सुरक्षित है और वहां घूमने के लिए आया जा सकता है। स्पेन में यात्रा करने पर कई देशों की ओर से प्रतिबंध लगाने के बाद विदेश मंत्री अरांचा गोंजालेज लाया […]