
भोपाल । कोरोना वायरस काल के दौरान सचमुच में मध्यप्रदेश में अब तमाम सख्ती के बावजूद अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं । अपराधियों को अब ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून कायदों का। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भोपाल सहित प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया है कि भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात शख्स ने फोन पर धमकी देते हुए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है। उसने इस दौरान भाजपा के कई और बड़े नेताओं को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बातें कहीं हैं । बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इस अज्ञात शख्स ने उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयानों से नाराज होकर धमकी देना बताया जा रहा है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने धमकी की रिपोर्ट भोपाल के कमला नगर पुलिस थाने में दर्ज करवा दी है। अब कमला नगर थाना पुलिस इस अज्ञात धमकी बाज की तलाश में जोर-शोर से जुट गई है । गौरतलब है कि भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इसके पहले भी कई बार धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं । जिसको लेकर एक आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved