img-fluid

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख से अधिक हुई, 153,311 की अब तक मौत

August 01, 2020

वाशिंगटन । विश्व की महाशक्ति माने वाले देश अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे नए मामलों से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख को पार कर 4,558,994 पर पहुंच गयी।अमेरिका में लगातार चौथे दिन घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1 हजार 4 सौ 42 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 153,311 हो गयी हैं। इस महामारी से कैलिफोर्निया सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां अभी तक 500,057 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इसके अलावा फ्लोरिडा में 470,386, टेक्सास में 435,95, न्यूयॉर्क में 415,014, जॉर्जिया में 18में 6,352, न्यू जर्सी 181,660, इलिनोइस में 180,115 और एरिज़ोना में 174,010 तथा नॉर्थ कैरोलिना में कोरोना के अबतक 122,298 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

न्यूयॉर्क कोरोना से हुई मौतों के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां इस घातक वायरस के प्रकोप से अब तक 32,689 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि न्यूजर्सी में यह आंकड़ा 15,819 और कैलिफोर्निया में 9,160 तथा मैसाचुसेट्स में 8,609 का हैं।

Share:

  • शोहरत के बाद भी सुकून को तरसती रही... ट्रेजेडी क्वीन

    Sat Aug 1 , 2020
    एवरग्रीन अभिनेत्री मीना कुमारी की आज जयंती बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस मीना कुमारी सिनेमा जगत में ट्रेजडी क्वीन के नाम से पहचानी जानी वाली इस अभिनेत्री को भले ही नाम शोहरत काफी मिली थी लेकिन उनके जीवन में प्यार कम, दर्द ज्यादा था। मीना जिंदगी भर सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं। उनका पूरा जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved