img-fluid

गुंडों को चेतावनी… शांति से नहीं रहे तो लगेगी रासुका

August 08, 2020

इंदौर। बेरोजगारी के चलते अपराध भी बढऩे लगे हैं। पुलिस द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडों-असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तो की ही जा रही है, वहीं उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं कि शांति से रहें अन्यथा रासुका झेलना पड़ेगी। इस तरह का अभियान सभी थानों के जरिए चलाया जा रहा है और कुछ गुंडों को अभी रासुका में निरूद्ध भी प्रशासन से करवाया गया। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि कुख्यात और सक्रिय बदमाशों को उनकी गतिविधियों में सुधार लाने के लिए इस तरह की चेतावनी दी जा रही है। थाना एरोड्रम का कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ कामली पिता मांगीलाल रायकवार उम्र 33 साल निवासी 39 परिहार कालोनी इंदौर का जो वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है उसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में कुल 15 अपराध पंजीबद्ध हुए है जिसमें हत्या का प्रयास एवं चाकूबाजी मुख्य है।

Share:

  • आज ही के दिन करो या मरो

    Sat Aug 8 , 2020
    – 78 साल पहले गूंजा था नारा अंग्रेजों भारत छोड़ो इंदौर । आज से 78 साल पहले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजाद करवाने में पुरे देश की जनता को एकत्रित कर लिया था। और 8 अगस्त 1942 को ब्रिटिश हुकूमत को खत्म करने के लिए महात्मा गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved