
अभी तक हस्ताक्षर मिलाने में लगता था समय
इन्दौर। अगर आपने कोई वाहन बेचा है और उसे आरटीओ में ट्रांसफर कराना है तो अब ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि आपके अंगूठे के आधार पर ही वेरिफिकेशन हो जाएगा कि वाहन आपका ही है और उसे बेचा जा सकेगा। वाहन खरीदने वालों को भी अपना अंगूठा लगाना होगा। प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में नई व्यवस्था लागू करने के लिए परिवहन आयुक्त ने एक बैठक रखी थी, जिसमें बड़े परिवहन कार्यालयों के अधिाकारियों को बुलाया था और उनसे पूछा था कि किस तरह से आवेदकों के काम को आसान किया जा सकता है। उसमें एक सुझाव वाहन ट्रांसफर के बारे में भी दिया गया। अभी तक वाहनों की फाइल में हुए हस्ताक्षर के मिलान पर वाहनों का ट्रांसफर किया जाता था, जिसमें समय भी ज्यादा लगता था। इसके साथ ही कार्यालय में आने वाली महिला और बुजुर्ग आवेदकों के काम प्राथमिकता से करने पर भी सुझाव आए हैं। इन्दौर से आरटीओ जितेन्द्रसिंह रघुवंशी भी बैठक में शामिल हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved