img-fluid

जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

August 13, 2020

जम्मू । पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जहां उसने छोटे हथियार से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की। विस्‍तार से कहा जाए तो पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तानी सेना लगातार जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित गांवों और भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित गांवों और भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “लगभग 7.50 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियार और मोर्टार के साथ गहन गोलाबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।” रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघनकिया है । भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना भी लगातार इसके फलस्‍वरूप अपनी जवाबी कार्रवाई कर रही है।

बतादें कि इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के मनकोटे और बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी की थी। देखा जा रहा है कि इस साल की शुरूआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, अक्सर एक ही दिन में एक से अधिक सेक्टर में ऐसा किया जाता है। इस साल अब तक पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 23 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

Share:

  • इजरायल में बजट पारित नहीं हुआ तो फिर होंगे जल्‍द चुनाव

    Thu Aug 13 , 2020
    यरुशलम । क्या इजरायल को एक और चुनाव से गुजरना पड़ेगा? दरअसल, वैश्विक महामारी की चुनौती के बीच देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी बेनी गेंट्ज ने हाथ तो मिला लिया लेकिन सौ दिनों के अंदर ही झगड़ालू गठबंधन का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। वैसे भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved