
सैटेलाइट एक्सटेंशन के नाम से काटी थी कॉलोनी, बाद में जमीन बेचकर भाग गए
इन्दौर। जमीनों के जादूगर और कुख्यात भूमाफिया अरुण डागरिया और उसके साथी अतुल सुराणा के खिलाफ कल रात राजेंद्रनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।
राजेंद्रनगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि वर्ष 2007 में अरुण डागरिया ने अपने सहयोगी अतुल सुराणा और अन्य के साथ मिलकर निहालपुरा मुंडी में सैटेलाइट एक्सटेंशन के नाम से टाउनशिप काटी थी। प्लॉट की बुकिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में न कॉलोनी काटी और न ही लोगों के पैसे लौटाए। बाद में पता चला कि उक्त भूमि डागरिया ने बेच दी। दो दिन पूर्व पीडि़त पुलिस के सामने पहुंचे, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि प्रवीण हारोड़, राहुल हारोड़ सहित 6 पीडि़तों की शिकायत पर धारा 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इन लोगों से दो-दो लाख रुपए एडवांस भी ले लिए थे। ज्ञात रहे कि डागरिया धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है, जबकि अतुल की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved