img-fluid

जेल में बंद भूमाफिया अरुण डागरिया पर एक और प्रकरण दर्ज

August 14, 2020

सैटेलाइट एक्सटेंशन के नाम से काटी थी कॉलोनी, बाद में जमीन बेचकर भाग गए
इन्दौर। जमीनों के जादूगर और कुख्यात भूमाफिया अरुण डागरिया और उसके साथी अतुल सुराणा के खिलाफ कल रात राजेंद्रनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।
राजेंद्रनगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि वर्ष 2007 में अरुण डागरिया ने अपने सहयोगी अतुल सुराणा और अन्य के साथ मिलकर निहालपुरा मुंडी में सैटेलाइट एक्सटेंशन के नाम से टाउनशिप काटी थी। प्लॉट की बुकिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में न कॉलोनी काटी और न ही लोगों के पैसे लौटाए। बाद में पता चला कि उक्त भूमि डागरिया ने बेच दी। दो दिन पूर्व पीडि़त पुलिस के सामने पहुंचे, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि प्रवीण हारोड़, राहुल हारोड़ सहित 6 पीडि़तों की शिकायत पर धारा 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इन लोगों से दो-दो लाख रुपए एडवांस भी ले लिए थे। ज्ञात रहे कि डागरिया धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है, जबकि अतुल की तलाश की जा रही है।

Share:

  • याहू, उमंग और उत्साह को अनूठे अंदाज में पर्दे पर उतारा

    Fri Aug 14 , 2020
    आज के दिन अलविदा कह गए थे शम्मी कपूर बॉलीवुड में शम्मी कपूर ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने उमंग और उत्साह के भाव को बड़े परदे पर बेहद रोमांटिक अंदाज में पेश किया। मस्ती को अपने किरदार में जीवंत करने वाले शम्मी कपूर की फिल्मायें गीतो में मस्ती की भावना पिरोयी रहती थी। बार-बार देखो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved