img-fluid

आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं अभिनेता रणदीप हुड्डा

August 20, 2020

अभिनेता रणदीप हुड्डा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं । रणदीप का जन्म हरियाणा के जाट परिवार में 20 अगस्त 1976 में हुआ था। रणदीप ने स्कूली शिक्षा के दौरान नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए रणदीप मेलबर्न चले गए। रणदीप ने वहां अपनी पॉकेटमनी के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया। रणदीप ने मेलबर्न में एक रेस्टोरेंट में काम किया और साथ ही उन्होंने टैक्सी भी चलाई।

रणदीप के पिता और बड़ी बहन डॉक्टर है, इसलिए उनका परिवार चाहता था कि रणदीप भी डॉक्टर बने। लेकिन रणदीप ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और एमबीए किया। इसके बाद वह भारत वापस आ गए। यहां आकर उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। रणदीप काम के साथ साथ मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आजमाने लगे। इस दौरान रणदीप दिल्ली के एक नाटक थियेटर ग्रुप से भी जुड़ गए। एक दिन नाटक के रिहर्सल के दौरान फिल्म निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी। मीरा ने रणदीप को अपनी फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ का ऑफर दिया जिसे रणदीप ने स्वीकार कर लिया।

रणदीप को फिल्म तो मिल गई, लेकिन इंडस्ट्री में उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ। उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार उनकी मेहनत लम्बे संघर्ष के बाद रंग लाने लगी और इंडस्ट्री में उन्हें फिल्मे मिलनी शुरू हो गई, लेकिन इसके लिए उन्हें चार साल इंतजार भी करना पड़ा। रणदीप ने फिल्म डी, डरना जरूरी है, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, सरबजीत, साहब बीवी और गैंगस्टर, मर्डर 3, बागी 2 आदि कई फिल्मों में अभिनय किया है। रणदीप ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ी हैं। रणदीप जल्द ही प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान खान, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ भी हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘मर्द’ में भी नजर आएंगे।

Share:

  • अपने कथन से पीछे हटे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, कोरोना वैक्सीन पर की थी टिप्पणी

    Thu Aug 20 , 2020
    कैनबेरा । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना वायरस वैक्सीन को सभी के लिए अनिवार्य करने संबंधी अपनी टिप्पणी वापस ले ली। मॉरिसन ने कहा था कि मेडिकल आधार पर वैक्सीन लगाने पर हमेशा कुछ छूट होती है लेकिन वह किसी पुख्ता प्रमाण पर होनी चाहिए। श्री मॉरिसन की तरफ से यह टिप्पणी दरअसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved