img-fluid

36 हजार फीट की ऊंचाई पर टूटा बोइंग 737 का शीशा, 140 यात्री थे सवार

October 20, 2025

डेस्क: अमेरिका America) के डेनवर से लॉस एंजिल्स जा रही फ्लाइट में हाल ही में हादसा हुआ. इसी के बाद विमान की फौरन इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. डेनवर से लॉस एंजिल्स जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) की बोइंग 737 मैक्स 8 उड़ान में यह हादसा हुआ. विमान का उड़ान के दौरान आगे का शीशा (Windshield) टूट गई. इससे एक पायलट घायल हो गया. इसी के बाद फौरन आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.

यह घटना 16 अक्टूबर को उड़ान UA1093 में हुई थी, जिसमें 140 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान 36,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. तभी अचान विंडशील्ड टूट गई. विंडशील्ड टूटने से पायलट घायल हो गया. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसके बाद विमान को नीचे लाकर 26,000 फीट पर लाया गया और सॉल्ट लेक सिटी हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. बाद में यात्रियों को एक और विमान (बोइंग 737 मैक्स 9) में बैठाकर लॉस एंजिल्स भेजा गया. हालांकि, इस हादसे में यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. सभी सुरक्षित हैं. यात्रियों को लेकिन इस हादसे के चलते लगभग 6 घंटे की देरी का सामना करना पड़ा.


हवाई जहाज में विंडशील्ड का टूटना ऐसा हादसा बहुत कम होता है. लेकिन, इस घटना की वजह से और पायलट को लगी चोटों की वजह से यह मामला थोड़ा अलग और गंभीर माना जा रहा है. ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में टूटे हुए शीशे पर जलने के निशान और एक पायलट के हाथ पर चोट के निशान दिखे हैं. विमान सॉल्ट लेक सिटी से करीब 322 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था, जब क्रू ने देखा कि विंडशील्ड टूट गई है. विमान को तुरंत मोड़ने का फैसला किया गया. पायलटों ने आपातकालीन प्रक्रिया अपनाते हुए विमान को नीचे लाकर सुरक्षित लैंडिंग कराई.

एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि स्पेस मलबे (space debris) या किसी छोटे उल्कापिंड (meteorite) की टक्कर से शीशा टूटा होगा, क्योंकि नुकसान का पैटर्न और जलने के निशान सामान्य नहीं थे. आम तौर पर विमानों की विंडशील्ड इस तरह बनाई जाती है कि वो पक्षी की टक्कर या तेज दबाव में भी न टूटे. लेकिन, बहुत तेज रफ्तार से टकराने वाली कोई चीज इसे नुकसान पहुंचा सकती है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी और पायलट को हल्की चोट आई है. कंपनी ने अभी तक दरार के असली कारण पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Share:

  • हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, दुबई से आया कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा, दो की मौत

    Mon Oct 20 , 2025
    हांगकांग । हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hong Kong International Airport) पर सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा एक मालवाहक विमान (cargo aircraft) हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए हादसे (accidents) का शिकार हो गया और विमान रनवे से फिसलकर समुद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved