img-fluid

अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, 3 लोगों की मौत

March 08, 2023

गया। बिहार (Bihar) में होली के दिन बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गया जिले के बाराचट्‌टी थाना क्षेत्र (barachatti police station area) के गूलरवेद गांव में तोप का गोला फायरिंग रेंज से बाहर गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की जांच की जा रही है कि आखिर तोप का गोला बाहर कैसे आकर गिरा? घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस हादसे में गूलरवेद गांव (Gularved Village) के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है। जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शी मंजू देवी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी अचानक तोप का गोला आकर गिरा। जिसकी चपेट में आकर उनके परिवार के सदस्य हताहत हो गए।


शेरघाटी के एसडीओ अनिल कुमार रमन ने कहा कि एक टीम हमेशा फायरिंग से पहले और बाद में एनओसी लेती है। गोला फायरिंग रेंज के बाहर गिरा है। भविष्य में दुर्घटना न हो इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। हम जांच करेंगे कि किस टीम ने गोला दागा है क्योंकि यहां दो-तीन टीमें काम कर रही हैं।

गया शहर के एसपी अशोक प्रसाद ने कहा कि कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। घायल और अस्पताल में भर्ती लोगों ने बयान दिया है कि फायरिंग रेंज (सैन्य) के बाहर सुबह 8:10 बजे एक गोला गिरा। कई घायल हो गए और मौके पर मौत की भी सूचना मिली। एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Share:

  • दिल्ली पहुंचीं तेलंगाना CM की बेटी कविता, कल ED करेगी पूछताछ

    Wed Mar 8 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े घोटाले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता की कल ईडी के समाने कल पेशी को लेकर सस्पेंस (suspense) बना हुआ है. दरअसल कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved