img-fluid

युवती के साथ हुई चैन स्नैन्चिंग की वारदात, FIR के कुछ ही घंटो मे पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

October 30, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) में हुई एक सनसनीखेज चेन लूट (Chain Robbery) की वारदात में पुलिस (Police) की भयंकर लापरवाही उजागर हुई है। लूट का शिकार हुई पीड़िता को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दो दिन तक थाने के चक्कर काटने पड़े, लेकिन पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई, दो दिन बाद शिकायत दर्ज करने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।


दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के साठ फीट रोड पर सोमवार शाम एक महिला के गले से दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चैन लूट ली थी। इस मामले में महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर महिला को थाने से ही रवाना कर दिया। महिला दो दिनों तक शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही। आखिरकार दो दिन बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के भारी दबाव के चलते पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज किया और अपनी साख बचाने के लिए तत्काल एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में शुभम और साहिल नामक दो मुख्य लुटेरों को गिरफ्तार किया। जिनसे पता चला कि इन्होंने लूटी हुई चेन को निखिल नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ा। पुलिस ने इस घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है। जहां एक तरफ, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया, वहीं दूसरी तरफ, एक पीड़ित महिला को न्याय के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा। यह घटना इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। क्या पुलिस ऐसे संगीन मामलों में भी एफआईआर दर्ज करने में देरी करेगी?

Share:

  • ईरान के चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंध से भारत को मिली 6 महीने की छूट, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

    Thu Oct 30 , 2025
    नई दिल्ली। ईरान (Iran) के चाबहार पोर्ट (Chabahar Port) पर अमेरिकी (America) ने प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है। मगर राहत की बात यह है कि चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंध से फिलहाल भारत (India) को मिली 6 महीने की छूट मिल गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने यह जानकारी दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved