
इंदौर। समझौते की शर्त पर जेल (jail ) से छूटकर आए कार ठग (Car swindler) संजय कालरा (Sanjay Kalra) को कल अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी दोबारा गिरफ्तारी की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वे अन्नपूर्णा थाने पहुंचे, क्योंकि वे भी संजय को कार किराए से दे बैठे थे। संजय इंदौर सहित पूरे देश के 100 से अधिक कार मालिकों को ठग चुका है। संजय आदतन जालसाज है।
उसने किराए से कार लेने के लिए लोगों की एक चैनल बनाई। वह कारों को किराए से लेकर उन्हें गिरवी रख देता था और रुपए ले लेता था। कई कार मालिकों को उसने इस तरह ठगा है। जूनी इंदौर, द्वारकापुरी सहित तुकोगंज और विजय नगर थाने में उसके खिलाफ कई शिकायतें हैं। उसे जूनी इंदौर पुलिस ने पकडक़र जेल भेजा था। उस दौरान उसने जिन-जिन लोगों के साथ ठगी की थी, उनसे समझौता कर जमानत पर बाहर आ गया था, लेकिन बाद में सुधरने के बजाय फिर ठगी का रास्ता अपनाया और अब दोबारा ठगी के रास्ते पर निकल पड़ा। संजय केसरबाग रोड पर कार वाशिंग सेंटर चलाता है। यहीं से वह ठगी की बुनियाद रखता है। संजय के खिलाफ कल राधिका की शिकायत पर भी केस दर्ज हुआ है। संजय जो वाशिंग सेंटर चलाता है, वह राधिका का है, जिसे उसने किसी जोशी को किराए से दिया था, लेकिन संजय यहां वाशिंग सेंटर चलाने लगा और अब इसे खाली नहीं कर रहा है। वह राधिका को धमकाते हुए रुपयों की मांग भी कर रहा है। खुड़ैल के इस्लाम पटेल सहित एक दर्जन लोगों ने भी कल उसके खिलाफ अन्नपूर्णा थाने में कारों की ठगी का केस दर्ज करवाया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved