img-fluid

राजस्थान के दौसा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

December 22, 2023


जयपुर । राजस्थान के दौसा में (In Dausa Rajasthan) एक कोरोना पॉजिटिव मरीज (A Corona Positive Patient) की मौत हो गई (Died) । चिकित्सा अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, साथ ही बताया कि पांच अन्य को पॉजिटिव पाया गया है।


स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दौसा के मरीज बाबूलाल मीना (48) को 4 दिसंबर को जयपुर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उन्हें 19 दिसंबर को फिर से भर्ती कराया गया जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ विजय सिंह ने पुष्टि की कि दौसा के एक मरीज की मौत हो गई है।

इस बीच, पिछले दो दिनों में राज्य में पांच मरीजों का कोविड-19 परीक्षण हुआ है। बुधवार को दो मरीज पॉजिटिव पाए गए, जबकि गुरुवार को, 16 दिन के बच्चे सहित भरतपुर, दौसा और झुंझुनू से तीन नए मामले पॉजिटिव पाए गए। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इन पेटेंट के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजे गए हैं।

Share:

  • CM मोहन यादव का इंदौर आने का कार्यक्रम बदला, जानिए अब कब आएंगे

    Fri Dec 22 , 2023
    इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) 25 दिसंबर को इंदौर आएंगे। पहले वे 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार इंदौर आ रहे (Coming to Indore for the first time) हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved