img-fluid

‘एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी…’, अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान पर कसा तंज

December 23, 2024

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने सलमान खान पर तंज कसा है. अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान बात करने के लायक नहीं है. जब भाईजान के हिट-एंड-रन केस पर उनके पुराने बयानों के बारे में पूछा गया, तो अभिजीत भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी इस मामले में सलमान का समर्थन नहीं किया है.

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अभिजीत भट्टाचार्य से सलमान खान के बारे में पूछा गया. उन्होंने जवाब दिया कि सलमान खान अभी भी उस स्तर पर नहीं है, जहां मैं उसके बारे में बात करूं. उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान एक अलग क्लास के हैं और उनके साथ उनकी समस्याएं केवल काम को लेकर जुड़ी हुई हैं.


जब अभिजीत से उनके पुराने बयानों और हिट-एंड-रन केस में सलमान खान को सपोर्ट करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सख्ती से नकारते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सलमान का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोता है, तो एक दारूबाज, एक ठरकी आएगा और गाड़ी चढ़ा देगा.

अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘उनको सपोर्ट किया? कभी नहीं. उसके पहले भी न्यूज में देखिए एक ट्रक चार लोगों को रौंदकर चला गया. ये रोज हो रहा है. रोड पर आदमी सो रहा है. फुटपाथ में भी नहीं, मैंने कहा कि अगर रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर. गााड़ी चढ़ाकर देगा तुम्हारे ऊपर. रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो तो एक दारूबाज आएगा, एक ठरकी आएगा. आप क्यों मुझसे वो करवा रहे हो.’

इसके बाद अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान के लिए ‘टन टना टन टन’ और ‘चुनरी’ जैसे शानदार गाने गाए हैं, तो जवाब में जवाब में कहा कि वह कभी नहीं पूछते कि वह किसके लिए गा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कल को आपकी पिक्चर बनेगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ तो मैं गाना गा के आ जाऊंगा. मुझे क्या मालूम आपके लिए गा रहा हूं?.

Share:

  • केजरीवाल, सोरेन, सिसोदिया... जमानत से बैकफुट पर ED, अब केस को लेकर बदल दिए नियम

    Mon Dec 23 , 2024
    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार चर्चा में बनी हुई रहती है. अपने रेड से लेकर देश के बड़े-बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने तक के ED सुर्खियों में रहती है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक की गिरफ्तारी के मामले में ED […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved