img-fluid

पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर की दरिंदगी

January 18, 2026

गुना। गुना (Guna) जिले के बमोरी इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप उसके सगे पिता पर लगा है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया
दरअसल नाबालिग गुरुवार को अपनी मां के साथ गुना के कैंट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दोपहर करीब दो बजे बमोरी के एक व्यक्ति से जमीन से जुड़े लेनदेन के सिलसिले में पैसे लेने जा रही थी। रास्ते में पिता ने जल्दी पहुंचने की बात कहकर जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया, जिस पर बच्ची सहमत हो गई।


  • धमकी से बच्ची भयभीत होकर चुप रही
    पीड़िता के मुताबिक जंगल के भीतर पहुंचने पर पिता ने उसे धमकाते हुए कपड़े उतारने को कहा और विरोध करने पर मारपीट की चेतावनी दी। डर के कारण बच्ची ने उसकी बात मान ली। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पिता ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे बच्ची भयभीत होकर चुप रही।

    जीरो पर प्रकरण कायम संबंधित थाना ट्रांसफर
    घटना के बाद दोनों गांव लौट आए। उस समय बच्ची की मां गुना में थी। शाम को बच्ची का फूफा उसे लेकर गुना पहुंचा, जहां नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। कैंट थाने में पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर प्रकरण कायम किया गया, जिसे क्षेत्राधिकार ले आगे की कार्रवाई के लिए बमोरी थाने भेजा गया। आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

    Share:

  • MP: Car runs over 13 laborers eating lunch, 2 dead, 11 injured

    Sun Jan 18 , 2026
    Jabalpur: In Jabalpur, Madhya Pradesh, a speeding car hit 13 laborers on Sunday, killing two and injuring 11. The condition of the injured remains serious. A senior police officer said the incident occurred around 2 pm near Ekta Chowk in front of Sigma Colony, within the limits of Barela police station, while the laborers were having […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved