बड़ी खबर

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में रामनवमी समारोह के दौरान एक मंदिर में लगी आग


अमरावती । आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में (In Andhra Pradesh’s West Godavari District) गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान (During Ram Navami Celebrations) एक मंदिर में (In A Temple) आग लग गई (A Fire Broke Out) । यह घटना दुव्वा के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में हुई।

मंदिर परिसर में उत्सव के लिए बनाया गया मंडप आग में जलकर खाक हो गया। कल्याण उत्सव में भाग लेने के दौरान इस घटना से दहशत फैल गई और वह खुद को बचाने के लिए बाहर भागे। मंदिर परिसर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी गईं। दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे, इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा मंडप पर गिर गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने से आयोजकों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

गुजरात में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव

Thu Mar 30 , 2023
वडोदरा: रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव (stone pelting on procession) की खबरें आ रही हैं. शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) में दो बार पथराव हो गया. वहीं बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर […]