img-fluid

तेंदुए की तलाश में रालामण्डल की पहाड़ी पर हाईटेक ड्रोन रात में 2 घंटे तक उड़ान भरता रहा

December 12, 2025

  • देवगुराडिय़ा इलाके में लगातार घूम रहे
  • हिरण के अलावा कुछ नजर नहीं आया

इन्दौर। पिछले 3 महीने से देवगुराडिय़ा पहाड़ी सहित रालामण्डल के पीछे वाले इलाकों में तेंदुए का मूवमेंट मतलब हलचल लगातार जारी है। इस कारण वन विभाग के अधिकारियों की नींद हराम है। इस समस्या का स्थायी हल ढूढने के लिए वन विभाग नाइट विजन वाले थर्मल कैमरे वाले हाईटेक ड्रोन से तेन्दुओं के मूवमेंट पर नजर रखने की योजना बना रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट के शुरूआत के पहले कल रालामण्डल की पहाड़ी से लगभग ड्रोन ने 2 घंटे से ज्यादा देर तक उड़ान भरी।

आज रात वन विभाग के जिला वनमण्डलाधिकारी, रालामण्डल एसडीओ, सहित कई अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाली टेक्निशियन टीम के साथ रात 9 से 12 बजे तक रालामण्डल पहाड़ी पर पायलट प्रोजेक्ट की ट्रायल के लिए मौजूद थे। हाईटेक ड्रोन में सेंसर सहित नाइट विजन वाले थर्मल कैमरे लगे हुए हैं। यह हाईटेक ड्रोन हवाई उड़ान भरते हुए रात में भी 2 किमी से ज्यादा दूर तक की इमेज मतलब तस्वीरें या हलचल को अपने कैमरे के माध्यम से स्क्रीन अथवा मॉनिटर पर दिखा सकता है। कल रात 2 घंटे से ज्यादा ड्रोन रालामण्डल की पहाडिय़ों के ऊपर से लेकर डियर सफारी के निचले इलाके में उड़ान भरता रहा, मगर हिरण सहित अन्य वन्यजीवों के अलावा कुछ और नजर नहीं आया।


पहाड़ी पर तेंदुआ मूवमेंट कंट्रोल रूम बनाने की प्लानिंग
जिला वनमण्डलाधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि रालामण्डल अभयारणय की पहाड़ी के पीछे से लेकर देवगुराडिय़ा पहाड़ी तक के जंगलों में तेंदुए की मौजूदगी आज या कल से नहीं, बल्कि सालों से है। इसलिए हम तेंदुए के मूवमेंट को तो नहीं रोक सकते, क्योंकि विकास के चलते हमने वन्यजीवों के घर-आंगन मतलब जंगलों में कालोनियां बसा ली हैं। इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि अर्ली वार्निंग सिस्टम तैयार किया जाए। इसी की तैयारी के चलते हमारी प्लानिग है कि हाईटेक ड्रोन से तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जाए। इसके लिए रालामण्डल की पहाड़ी पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो ड्रोन से कनेक्ट रहेगा।

कंट्रोल रूम में नजर आते ही बस्ती वालों को अलर्ट करेंगे
जैसे ही ड्रोन तेंदुए के मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद करेगा, वैसे ही कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर स्क्रीन पर तेंदुए की लोकेशन नजर आ जाएगी। तत्काल कंट्रोल रूम वन विभाग की रेस्क्यू टीम को उस लोकेशन पर भेजकर वहां के बस्ती वालों को अलर्ट कर देगा। इसी योजना के चलते आज रात 9 से 12 बजे तक ड्रोन से ट्रायल की गई है।

Share:

  • तीन इमली चौराहे पर नई सडक़ खोदने का मामला ठंडे बस्ते में

    Fri Dec 12 , 2025
    महापौर ने कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट करने और खर्च वसूलने का दिया था आदेश इन्दौर। तीन इमली चौराहा क्षेत्र में नई बनी हुई सडक़ को खोदकर स्ट्राम वाटर की लाइन डालने के मामले में खूब हल्ला मचने और कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ है। यह मामला 31 अक्टूबर को सामने आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved