img-fluid

इंदौर के भेरूघाट पर भीषण हादसा, बाइक सवार को चपेट में लेकर कंटेनर पलटा, एक की मौत

January 10, 2026

इंदौर। आज सुबह भेरूघाट पर तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर पलट गया। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। इसके बाद यहां लंबा जाम लग गया। मानपुर पुलिस ने बताया कि आज सुबह भेरूघाट में एक तेज गति से घाट उतर रहे कंटेनर ने इंदौर की ओर से जा रहे दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया और पलट गया।

घटना में बाइक सवार कंटेनर के नीचे दब गए। इनमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है। उसको एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में दाखिल किया गया है। बताते हंै कि उसकी हालत भी गंभीर है। उधर, घटना के बाद भेरूघाट के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।


  • बताते हैं कि आधे घंटे से जाम लगा हुआ है। इसके बाद मानपुर टीआई लोकेंद्रसिंह सहित थाने की टीम जाम हटाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर बाइक नंबर के आधार पर बाइक सवारों की पहचान की जा रही है। जो कंटेनर पलटा है उसके ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आई है। उनको भी उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के चलते इंदौर की ओर से धामनोद जाने वाले कई वाहन चालक परेशान होते रहे। पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद ड्राइवर-क्लीनर पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

    Share:

  • भागीरथपुरा में आज से लगातार सात दिनों तक घर-घर हेल्थ चेकअप

    Sat Jan 10 , 2026
    गर्भवती महिलाएं, कुपोषण, बुजुर्गों सहित इलाज के लिए भर्ती हो चुके रहवासियों पर निगरानी इंदौर । अधिकारियों के अनुसार महज कुछ घरों को छोडक़र प्रदूषित पानी (Polluted water) से बीमार होने वाले ज्यादातर इलाकों में अब हालात तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं। इन सभी इलाकों में हेल्थ विभाग (Health Department) अपने विभागीय सर्वेक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved