
इंदौर। आज सुबह भेरूघाट पर तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर पलट गया। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। इसके बाद यहां लंबा जाम लग गया। मानपुर पुलिस ने बताया कि आज सुबह भेरूघाट में एक तेज गति से घाट उतर रहे कंटेनर ने इंदौर की ओर से जा रहे दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया और पलट गया।
घटना में बाइक सवार कंटेनर के नीचे दब गए। इनमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हुआ है। उसको एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में दाखिल किया गया है। बताते हंै कि उसकी हालत भी गंभीर है। उधर, घटना के बाद भेरूघाट के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
बताते हैं कि आधे घंटे से जाम लगा हुआ है। इसके बाद मानपुर टीआई लोकेंद्रसिंह सहित थाने की टीम जाम हटाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर बाइक नंबर के आधार पर बाइक सवारों की पहचान की जा रही है। जो कंटेनर पलटा है उसके ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आई है। उनको भी उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के चलते इंदौर की ओर से धामनोद जाने वाले कई वाहन चालक परेशान होते रहे। पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद ड्राइवर-क्लीनर पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved