img-fluid

अपंजीकृत चिकित्सकों द्वारा संचालित किए जाने पर एक अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन की गई सील

January 23, 2026

इंदौर। स्वास्थ्य सुरक्षा (Health Protection) की दृष्टि से इंदौर (Indore) में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत एक निजी चिकित्सालय (Private Hospital) में अपंजीकृत चिकित्सकों (Unregistered Doctors) द्वारा संचालित किए जाने पर एक अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन (Sonography Machine) सील की गई है। उक्त कार्रवाई कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) के निर्देशन में की गई है।


  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि सीएचएल चेरिटेबल ट्रस्ट स्कीम नम्बर 114 निरंजनपुर चौराहा विजय नगर में संचालित है। इसका पीसीपीएनडीटी पंजीयन क्रमांक 769 है, जिसकी वैधता 06 दिसम्बर 2026 तक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीम बनाकर सीएचएल चेरिटेबल ट्रस्ट का निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में लगभग 10 अपंजीकृत चिकित्सक सोनोग्राफी सम्बन्धी कार्य कर रहे थे। निरीक्षण टीप के आधार पर सम्बन्धित चिकित्सकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया एवं कलेक्टर इंदौर को अवगत कराया गया। जिसके आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे के साथ पीसीपीएनडीटी दल को मौके पर भेजकर सीएचएल चेरिटेबल ट्रस्ट में पंजीकृत अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलबन्द की गयी।  निरीक्षण टीम द्वारा पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई।

    Share:

  • इंदौर: लापरवाही से बाईक चलाने पर 8 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई मौत, आरोपी पुलिस हिरासत मे

    Fri Jan 23 , 2026
    इंदौर। इंदौर (Indore) के लसूडिया थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक (Bike) चलाने के कारण एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। दरअसल यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved