img-fluid

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, खाई में गिरी प्राइवेट बस, 8 यात्रियों की मौत

January 09, 2026

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले (Sirmaur district) में बड़ा बस हादसा हुआ है. हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस (Private bus) खाई में गिर गई. हादसे में आठ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. वही कई गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये बस शिमला जिले के कुपवी से सोलन जा रही थी और इसी दौरान हरिपुरधार में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना के समय बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है. बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के समय ये दर्जनाक हादसा हुआ. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाला की संख्या बढ़ने की भी आशंका है. अभी तक करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है.


  • अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
    पुलिस ने बताया कि बस शिमला जिले के कुपवी से सोलन जा रही थी. रास्ते में कोहरा काफी अधिक था. इसी के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद आसपास रह रहे स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. इसी के साथ पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही संगड़ाह, राजगढ़ और नौहराधार से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया. सिरमौर SP निश्चित सिंह नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

    30 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया
    हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार थे. इनमें से आठ यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक 30 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है. पुलिस ने मृतक यात्रियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

    Share:

  • अशोक लेलैंड के अत्याधुनिक ईवी प्लांट का उद्घाटन किया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने

    Fri Jan 9 , 2026
    लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने अशोक लेलैंड के अत्याधुनिक ईवी प्लांट (Ashok Leyland’s ultra modern EV Plant) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है, इसी दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को रक्षा मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved