
इंदौर। मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial site) पर इंदौर (Indore) की शिक्षिका (teacher) के संपर्क में आए युवक ने खुद को बैंक मैनेजर (manager) बताते हुए उसे झांसे में लिया और सालों तक उसे बरगलाता रहा और लाखों रुपए का चूना लगा दिया। जब शिक्षिका उसकी हकीकत जानने उसके शहर पहुंची तो उसकी पोल खुली। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने इस ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
खजराना पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली 33 साल की एक युवती की शिकायत पर नीतेश कुमार उर्फ राहुल धीया पिता राजेश धीया निवासी पार्क आंबेडकर चौक जयपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दरअसल शिक्षिका का मोबाइल नंबर उसने शादी डाट काम/ संगम डाट काम की साइट से निकाला और शादी करने का झांसा देकर उसे विश्वास में लिया। वह करीब 4 साल तक शिक्षिका से मोबाइल पर कॉल के माध्यम सहित चैटिंग और वीडियो कॉल पर संपर्क में रहा। उसने खुद को बैंक मैनेजर बताया था। उसने शिक्षिका को विश्वास में लिया और अपनी आर्थिक हालत कुछ समय से खराब होने का हवाला देते हुए इमोशनली ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपए खाते में डलवा लिए। आखिर में शिक्षिका को शक हुआ तो वह उसके बारे में जानकारी निकालने के लिए जयपुर गई। वहां की पुलिस के माध्यम से जानकारी निकाली गई तो पता चला कि नीतेश कुमार ने अपने बारे में जो बताया वैसा कुछ भी नहीं है। वह ठग निकला। शिक्षिका ने बाद में खजराना थाने पहुंचकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया।