img-fluid

दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, खड़ी कार में हुआ विस्फोट, 10 की मौत और 24 घायल

November 10, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले (Red Fort in Delhi) के पास इको वैन में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई है. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पातल (LNJP) में ले जाए गए हैं. यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था. एनआईए की टीम मौके पर भेजी जा रही हैं. धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी. दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुच रहे हैं जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है. ब्लास्ट की वजह से आस पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गईं. सूत्रों के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिस तरह के हालात अभी हो गए हैं, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं. इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है.लाल के आसपास के पूरे इलाके और सड़कों को बंद कर दिया गया है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में 7-8 और गाड़ियां भी आ गईं. धमाके की जो तस्वीरें आ रही हैं वो विचलति करने वाली हैं. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है.

धमाके के बाद अब सीआरपीएफ (CRPF) के डीआईजी किशोर प्रसाद मौके पर पहुंच गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमें पहले से ही क्षेत्र में तैनात हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. घटनास्थल पर पहुंचने से पहले डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा, “अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं फिलहाल मौके पर जा रहा हूं, स्थिति का निरीक्षण करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”

धमाके का असर इतना तेज था कि मेट्रो स्टेशन की शीशे चकनाचूर हो गए. धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई मीटर तक सुनी गई, और कंपन इतना तेज था कि पास खड़ी गाड़ियों के अलार्म अपने-आप बज उठे.

लाल किले के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. शुरुआती जांच में यह मामला सिर्फ एक लोकल धमाका नहीं लग रहा. यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब आज ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है. हालांकि दोनों घटनाओं को अभी आपस में जोड़ना जल्दबाजी होगी. अमोनियम नाइट्रेट वही केमिकल है जो आमतौर पर विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. जांच के दौरान सामने आया कि यह अमोनियम नाइट्रेट अलग-अलग सूटकेसों और प्लास्टिक कंटेनरों में भरा हुआ था.

Share:

  • Several important proposals approved in MP Cabinet meeting; Ladli Behans will now receive ₹1,500

    Mon Nov 10 , 2025
    Bhopal: Several important proposals were approved at a cabinet meeting held at the Secretariat on Monday under the chairmanship of Chief Minister Dr. Mohan Yadav. Decisions were taken at the meeting, including installing solar rooftop plants on government buildings, approving the revised cost of the Acharya Shankar Museum “Advaita Lok,” and increasing the amount of the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved