
डेस्क। स्पेन (Spain) के विलाफ्रांका डेल एब्रो (Villafranca del Ebro) में एक रिटायरमेंट होम (Retirement Home) जार्डिन्स डी विलाफ्रांका में शुक्रवार को भयंकर आग (Fierce Fire) लग गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। आग बुझाने में दमकल कर्मियों (Firefighters) को कम से कम दो घंटे लगे। स्थानीय सरकार के प्रतिनिधि के अनुसार, अधिकारी यह पुष्टि करने में असमर्थ थे कि हताहत होने वाले सभी लोग रिटायरमेंट होम से ही थे या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved