img-fluid

ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो हजार करोड़ से ज्यादा की धांधली का आरोप

November 15, 2024

गुवाहाटी। केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) सीबीआई (CBI) ने दो हजार करोड़ रुपये (Two Thousand Crores Rupees) से ज्यादा के असम (Assam) के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले (Online Trading Scam) में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrests) करने में सफलता हासिल की है। सीबीआई ने घोटाले के मुख्य आरोपी गोपाल पॉल (Gopal Paul) को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया। ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले यानी कि एजेआरएस मार्केटिंग मामले में सीबीआई द्वारा 41 मामलों की जांच की जा रही है।


इन मामलों की जांच पहले असम पुलिस द्वारा की जा रही थी, लेकिन बाद में असम पुलिस से इन मामलों को सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने बीते हफ्ते ही अपनी जांच शुरू की है। सीबीआई ने एक बयान में बताया है कि जांच की जिम्मेदारी लेने के बाद से एजेंसी ने पांच राज्यों के 92 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 24 मोबाइल फोन, 18 कंप्यूटर, सात हार्ड डिस्क और 11 लैपटॉप जब्त किए गए हैं। एजेंसी ने जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डाटा भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।

Share:

PM मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली वापसी में देरी

Fri Nov 15 , 2024
डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) में तकनीकी खराबी (Technical Fault) आने के कारण उन्हें देवघर हवाई अड्डे (Deoghar Airport) पर कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। इस वजह से पीएम मोदी के दिल्ली (Delhi) वापसी में कुछ देरी भी हुई है। बता दें कि चुनावी राज्य झारखंड (Jharkhand) के दौरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved