img-fluid

10 लाख डॉलर का खजाना मिल गया, सालों पहले समंदर में समा गया था जहाज

October 09, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) के फ्लोरिडा तट (Florida Coast) पर गोताखोरों (Divers) की एक टीम ने समुद्र की गहराइयों (Depths of Sea) में करीब 10 लाख डॉलर (लगभग ₹8.3 करोड़) मूल्य का पुराना स्पेनिश खजाना (Spanish Treasury) खोज निकाला है. इस टीम ने ट्रेजर कोस्ट नाम से मशहूर जल क्षेत्र में 1,000 से अधिक सोने और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ये सिक्के 1715 में डूबे एक स्पेनिश बेड़े से जुड़े हैं, जो रत्नों और कीमती सामान से भरे जहाजों को लेकर स्पेन जा रहा था, लेकिन रास्ते में आए भीषण तूफान ने पूरा बेड़ा तबाह कर दिया था और खजाना समुद्र की लहरों में समा गया था.


इतिहासकारों का मानना है कि यह खजाना बोलीविया, मेक्सिको और पेरू जैसे स्पेनिश उपनिवेशों में ढाला गया था. ये सिक्के 18वीं सदी के शुरुआती वर्षों में स्पेनिश साम्राज्य के स्वर्ण युग के प्रतीक हैं. इस खोज को खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि कई सिक्कों पर उस समय की तारीखें और टकसाल के निशान अभी भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. इतिहासकारों के लिए ये निशान उस दौर के समुद्री व्यापार, औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था और शिल्प तकनीक को समझने में अहम भूमिका निभाएंगे.

खोज करने वाली कंपनी क्वीन ज्वेल्स (Queen Jewels) के प्रमुख सैल गुट्टोसो ने बताया कि यह अभियान महीनों की तैयारी के बाद शुरू किया गया था. टीम ने पानी के नीचे लगे मेटल डिटेक्टरों और हाथ से चलने वाले पंखों की मदद से रेत को सावधानीपूर्वक हटाया. सैल गुट्टोसो ने कहा, ”यह खोज सिर्फ खजाने के बारे में नहीं है, बल्कि उन कहानियों के बारे में है जो इससे जुड़ी हैं. प्रत्येक सिक्का इतिहास का एक अंश है और उन लोगों से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने स्पेनिश साम्राज्य के स्वर्ण युग में जीवन जिया और समुद्रों में नौकायन किया.” नउन्होंने आगे कहा कि एक बार में 1,000 सिक्के मिलना बेहद दुर्लभ है और यह खोज इतिहास की एक महत्वपूर्ण झलक पेश करती है.

Share:

  • घुसपैठियों को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, झुग्गी-बस्तियों और लेबर कैंपों में चेकिंग कर पकड़े 28 बांग्लादेशी

    Thu Oct 9 , 2025
    नई दिल्ली: अवैध घुसपैठियों (Illegal Intruders) के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी सख्त है. देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) बनाने रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की बांग्लादेशी सेल (Bangladeshi Cell) ने 28 घुसपैठियों (बांग्लादेशी नागरिकों) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved