
नई दिल्ली। बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह…ये कहावत रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) पर पूरी तरह फिट बैठती है। बड़े शर्मा यानी रोहित शर्मा को हम तूफानी बल्लेबाज के रूप में जानते हैं, लेकिन छोटे शर्मा यानी अभिषेक शर्मा उनसे भी ज्यादा तबाही बल्लेबाज(batsman) हैं। यही कारण है कि उन्होंने छोटे से करियर में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और वह भारत के नए सिक्सर किंग बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने बुधवार 21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 35 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें चौकों से ज्यादा छक्के शामिल थे। 5 चौके और 8 छक्के उनकी पारी में देखने को मिले। स्ट्राइक रेट अभिषेक शर्मा का 240 का था। अभिषेक शर्मा ने पहली या दूसरी बार नहीं, बल्कि चौथी बार एक पारी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 या इससे ज्यादा छक्के जड़े और यह रिकॉर्ड बन गया है।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 4 या इससे ज्यादा बार एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 या इससे ज्यादा छक्के नहीं जड़े। अभी तक ये रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था, जिस पर संयुक्त रूप से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का कब्जा था, लेकिन बाएं हाथ का ये तूफानी ओपनर सबसे आगे निकल गया है। लिस्ट में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर केएल राहुल का नाम शामिल है।
तेज गति से रन बनाने के लिहाज से देखा जाए तो हिटमैन से भी आगे अभिषेक शर्मा हैं, क्योंकि वे अक्सर अपनी पारी की शुरुआत चौके या छक्के से करते हैं। उनको अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में आए 2 साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन तमाम रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने धराशायी कर दिए हैं। संजू सैमसन के साथ उनकी जोड़ी बहुत खतरनाक नजर आती है। दोनों अब साथ में टी20 विश्व कप भी खेलने वाले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद से ही उनकी जोड़ी तूफान मचाए हुए है।
भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास: रोहित का रिकॉर्ड ध्वस्त, अभिषेक शर्मा ने संभाली ‘सिक्सर किंग’ की गद्दी
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा पारियों में 8 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
4 – अभिषेक शर्मा*
3 – रोहित शर्मा
3 – संजू सैमसन
2 – सूर्यकुमार यादव
1 – केएल राहुल
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved