
इंदौर। इंदौरवासियों को कुछ सालों में देवगुराडिय़ा इलाके में पहाडिय़ों के बीचोबीच एक नया वन मतलब जंगल अथवा मिनी फॉरेस्ट मिलने जा रहा है । इसकी शुरुआत वन विभाग ने इस नए साल में कर दी है। जंगल के लिए पेड़ लगाने का काम 2 बार मतलब चरणों में किया जाएगा। मिनी फॉरेस्ट की शुरुआत पहले चरण में 20 हेक्टेयर जमीन पर पेड़ लगाकर की जाएगी।
डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि देवगुराडिय़ा नगर वन के अलावा वन मंडल इंदौर ने एक अन्य फॉरेस्ट प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है। देवगुराडिय़ा में पहाडिय़ों के बीच में राजस्व विभाग की जमीन है, जो वर्तमान में पुलिस प्रशासन के पास है। लगभग 83 हेक्टेयर जमीन फायरिंग रेंज के लिए सुरक्षित है। पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से इसी जमीन पर वन विभाग 20-20 हेक्टेयर के 2 सेक्टर पर कई प्रकार के पेड़ लगाकर नया मिनी फॉरेस्ट तैयार करने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved