img-fluid

इंदौर के भागीरथपुरा में फिर मिला नया लीकेज, जलप्रदाय ठप, नए मरीजों ने प्रशासन की उड़ाई नींद

January 14, 2026

  • स्वास्थ्य जांच में डायरिया के भी कुछ नए मरीज मिले

इंदौर। एक तरफ भागीरथपुरा में अधिकृत रूप से लीकेज की पुष्टि नगर निगम नहीं कर पाया, वहीं जलप्रदाय भी बीते कई दिनों से ठप पड़ा है। अभी जलप्रदाय शुरू करना था, मगर कल फिर एक जगह से लीकेज मिलने के कारण रोका गया। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार भागीरथपुरा के प्रत्येक नागरिक की जांच की जा रही है, जिसके चलते नए मरीज भी मिल रहे हैं। अभी टैंकरों के जरिए ही जलप्रदाय हो रहा है, जिसमें खुदाई के कारण भी समस्या आ रही है।


  • भागीरथपुरा में कल भी स्वास्थ्य विभाग के 187 सदस्यों ने सर्वे किया। महिला-बच्चों की जांच की और बीते तीन दिनों में 16208 नागरिकों की जांच में 278 को उच्च रक्तचाप और 161 को मधुमेह की बीमारी पाई गई। कल भी ओपीडी में 109 मरीज आए, जिनमें से 5 डायरिया के मिले। हालांकि किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई। दो एम्बुलेंस के साथ 24 ही घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी अभी भी पूरे क्षेत्र में लगी है और हेल्थ कार्ड के माध्यम से भी सभी को उपचार-परामर्श दिया जा रहा है। अभी तक 23 मौतें हो चुकी हैं और फिलहाल अस्पतालों में 33 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 8 आईसीयू में बताए गए हैं।

    Share:

  • भारतीय ड्रेसिंग रूम में विवाद? खबरों पर कोच की प्रतिक्रिया, बोले- रोहित-कोहली और गंभीर...

    Wed Jan 14 , 2026
    मुंबई। भारत (India) के बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गंभीर के बीच कोई मनमुटाव या संवादहीनता नहीं है। कोटक ने कहा कि दोनों सीनियर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved