img-fluid

अजब-गजब : एक तोते ने नोएडा पुलिस की नाक में किया दम, पांच महीने से जारी है खोज

September 11, 2021

नोएडा। क्या आप मान सकते हैं कि चोर उचक्कों और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ करने वाली पुलिस कभी एक तोते के कारण परेशान हो सकती है? नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक तोते ने पुलिस की नींद हराम कर दी है।

दरअसल पांच महीने पहले एक महिला ने अपने तोते के खो जाने की शिकायत की थी, लेकिन इतने समय बाद भी जब पुलिस उसे नहीं खोज पाई तो महिला ने एक बार फिर इसकी शिकायत की है। फोन पर महिला और पुलिसकर्मियों के बीच हुई बातचीत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला ने मई में डॉयल 112 पर फोन करके अपना तोता खोने की शिकायत की थी और अपने पड़ोसी पर शक जाहिर किया था। इसके बाद डॉयल 112 ने सेक्टर-39 थाने को मामले से अवगत कराया था। पुलिस के अनुसार पड़ोसी से पूछताछ में पता चला कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था, लेकिन वहां से भी उड़ गया।

अब जो फोन कॉल का ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें थाना प्रभारी से महिला यह कह रही है कि उन्होंने जिन चौकी प्रभारी का नंबर दिया था, वह कह रहे हैं यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है। इसपर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला सदरपुर चौकी का है।

आपके बोलने से सलारपुर लगा था इसलिए सालारपुर चौकी प्रभारी का नंबर दिया था। वहीं, इस मामले में सेक्टर-39 थाना प्रभारी राजीव बालयान ने कहा कि जांच में पता चला कि तोता उड़ गया है। महिला को पहले भी इस बारे में बता दिया गया था।

Share:

  • पाकिस्तान ने किया अफगानिस्तान को तबाह? तालिबानी नेता का ऑडियो वायरल, कटघरे में ISI चीफ

    Sat Sep 11 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान को लाने के पीछे पाकिस्तान की भूमिका थी, इन आरोपों को बल मिलता ही जा रहा है। तालिबानी लड़ाकों के साथ मिलकर जमीन पर जंग लड़ने की बात हो या सरकार बनाने में दखल, पाकिस्तान की मौजूदगी हर जगह जाहिर रही। अब एक सोशल मीडिया पर एक तालिबानी नेता का ऑडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved