img-fluid

इंदौर से लखनऊ जा रहा यात्री हुआ बेहोश

January 20, 2026

जम्मू से इंदौर आ रही फ्लाइट में भी यात्री की तबीयत बिगडऩे पर फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर कल शाम लखनऊ (Lucknow) जाने के लिए पहुंचे एक यात्री (passenger ) की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। यात्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं जम्मू से इंदौर आ रही फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ जाने पर फ्लाइट को डायवर्ट कर दिल्ली भेजा गया।



  • विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट पर उक्त घटना कल शाम करीब 4.45 बजे घटी। यहां इंडिगो एयरलाइंस की शाम 5.05 बजे लखनऊ जाने वाली फ्लाइट (6ई-7422) से जाने के लिए सुधीर जैन सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बोर्डिंग गेट क्रमांक 10 के पास इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। यह देख तुरंत यहां मेडिकल इमरजेंसी रूम में तैनात डॉक्टर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। इस पर तुरंत उन्हें बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से नजदीकी बांठिया हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टर ने बताया कि जैन इंदौर के कनाडिय़ा के रहने वाले हैं। उन्हें पहले से हार्ट से जुड़ी समस्या थी, जिसका उपचार चल रहा था। अस्पताल आने के बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद वह होश में आए और बेहतर स्थिति में आने के बाद परिजनों की सलाह पर उन्हें दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया।

    जम्मू से इंदौर आ रहे यात्री को दिल्ली में उतारा
    इसी तरह कल दोपहर 1.35 बजे जम्मू से इंदौर आने वाली इंडिगो की ही फ्लाइट (6ई-6332) में सवार एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली होने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिल्ली में उतारा गया। यहां यात्री को उतारने के बाद यह फ्लाइट तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से इंदौर पहुंची और यहां से यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर रवाना हुई।

    Share:

  • नए BJP अध्यक्ष नितिन नबीन की कहानी जब नरेंद्र मोदी के लिए पटना से गुजरात जाते थे

    Tue Jan 20 , 2026
    नई दिल्ली। नितिन नबीन(Nitin Naveen) लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए, निर्विरोध भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJPNational President)बन गए हैं. वह कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष(Construction Minister) बनाए गए थे. बिहार के एक मिनिस्टर को अचानक दिल्ली में बुलाकर भाजपा की कमान सौंपना करोड़ों लोगों के लिए चौंकाने वाली बात है. 45 साल के युवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved