
इंदौर। पलासिया चौराहे (palasia crossroads) पर बीते दिनों नर्मदा (narmada) की लाइन ( line फूट गई थी, जिसमें हजारों गैलेन पानी (water) बह गया था। इसे सुधारने के लिए गड्ढा (pit) खोदा गया था, लेकिन सुधार कार्य धीमी गति से चलने के कारण अभी तक इस गड्ढे को बंद नहीं किया गया, जिससे चौराहे के चारों और जाम लग रहा है। वाहन चालक बमुश्किल यहां से वाहन निकाल रहे है। दोपहिया वाहन चालक तो यहां गिरते- पड़ते निकल रहे हैं, वहीं कई घंटों तक लगने वाले जाम के कारण लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved