img-fluid

ताइवान का F-16 जेट रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब… समुद्र क्रैश होने की संभावना!

January 09, 2026

ताइपे। ताइवान (Taiwan) के F-16 फाइटर जेट (F-16 Fighter jets) ने कुछ दिनों पहले चीन के विमानों और फाइटर जेट्स को लॉक कर दिया था. तब सामने आया था चीनी विमानों के मुकाबले यह बेहद ताकतवर है. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है, जिसके कारण ताइवान की वायुसेना को अपने सभी F-16 लड़ाकू विमानों को अस्थायी रूप से उड़ान से रोक दिया है और प्रशिक्षण मिशन भी निलंबित कर दिए हैं. यह फैसला तब लिया गया, जब इस हफ्ते एक F-16 फाइटर जेट और उसका पायलट रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. माना जा रहा है कि जेट समुद्र में क्रैश हो गया. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी खराबी के कारण गायब हुआ या फिर इसके पीछे चीन का हाथ है. यह खबर ऐसी है जो ताइवान के साथ-साथ अमेरिका की टेंशन बढ़ा रही है, क्योंकि F-16 एक अमेरिकी जेट है।


  • ताइवान में क्या हुआ?
    बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात, ताइवान के पूर्वोत्तर तट के पास, ह्वालिएन एयर बेस से उड़ान भरने वाला एक अमेरिकी F-16 जेट नाइट ट्रेनिंग मिशन पर था. यह विमान अन्य लड़ाकू विमानों के साथ ग्रुप में उड़ रहा था, लेकिन जैसे ही सभी जेट बादलों में घुसे एक F-16 समूह से अलग हो गया. इसके कुछ ही सेकंड बाद विमान तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा. जब रडार से संपर्क टूटा, तब विमान की ऊंचाई सिर्फ करीब 1,700 फीट रह गई थी, जो बेहद कम मानी जाती है।

    पायलट का क्या हुआ?
    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने लापता पायलट की पहचान कैप्टन हसिन पो-यी के रूप में की है. अधिकारियों के मुताबिक, विमान के गायब होने से कुछ सेकंड पहले पायलट ने संकेत दिया था कि वह इजेक्ट (बाहर निकलने) की कोशिश करेगा, लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वह वास्तव में बाहर निकल पाया या नहीं।

    ताइवान चीन के करीब है और इसके F-16 के क्रैश होने पर सबसे पहला सवाल यही उठता है कि क्या इसमें चीन का हाथ है? वायुसेना के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि विमान के मुख्य ऑनबोर्ड कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आ गई थी. इस खराबी के कारण पायलट को अपने सामने स्क्रीन पर विमान की उड़ान दिशा (फ्लाइट पाथ) दिखना बंद हो गया. यह किसी भी फाइटर जेट के लिए बेहद खतरनाक स्थिति होती है, खासकर रात और बादलों के बीच उड़ान के दौरान.

    F-16 का सर्च ऑपरेशन क्यों मुश्किल?
    पायलट और विमान की तलाश लगातार जारी है, लेकिन ऊंची लहरें, तेज हवाएं और खराब समुद्री हालात खोज अभियान में बड़ी बाधा बन रहे हैं. कई विमान और नौसेना के जहाज इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

    Share:

  • AI के चक्कर में डूबेगी Elon Musk की लंका? कई देश X पर लगा सकते हैं बैन ?

    Fri Jan 9 , 2026
    वाशिंगटन। एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ब्रिटेन में बैन हो सकता है. इसकी वजह X के AI चैटबॉट Grok को लेकर उठा बड़ा विवाद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Grok का इस्तेमाल करके महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों को बिना कपड़ों के दिखाया गया, जिसके बाद ब्रिटेन की सरकार सख्त हो गई है. ब्रिटिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved