img-fluid

इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, कई घायल, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम

September 15, 2025

इंदौर। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने कई लोगों की टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए। 4 से 5 लोगों की मौत की भी खबर है। इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को  पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

एसीपी अमित सिंह के अनुसार, अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हैं।

सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक भी फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब 7 से 8 लोगों की मौतें हुईं है। मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है।

प्रदीप देवलिया नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share:

  • सिर्फ 3833 वोट पाकर नेपाल की प्रधानमंत्री बन गईं सुशीला कार्की, 3 दिन बाद खुलासा

    Mon Sep 15 , 2025
    नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) में सुशीला कार्की (Sushila Karki) के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने को लेकर नया खुलासा हुआ है. इसके तहत कार्की को पीएम चुनने के लिए गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया गया और सोशल मीडिया पर सर्वे कराए गए. दिलचस्प बात है कि महज 7713 वोट के आधार पर कार्की का चयन हुआ. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved