img-fluid

कश्यप Vs कपूर, अनुराग-अनिल के बीच जुबानी जंग

December 07, 2020

कश्यप Vs कपूर, अनुराग-अनिल के बीच जुबानी जंग सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे ट्विटर वॉर छिड़ जाए, ये किसी को पता नहीं चलता है. अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग जबरदस्त तकरार हो गई है. दोनों अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ने एक दूसरे पर निजी हमले किए हैं, एक दूसरे के करियर का मजाक बनाया है. अनुराग ने तो अनिल कपूर के ऑस्कर जीतने पर भी तंज कस दिया है.

अब ये सारा मामला शुरू तब हुआ जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ में एक ट्वीट लिखा. उन्होने कहा था- आप डिजर्व करते हैं. अच्छा लगता है कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है.

अनिल के इसी ट्वीट पर अनुराग ने तंज कसते हुए लिखा था- अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. वैसे आपका ऑस्कर किधर है? ओ सॉरी नॉमिनेशन

अब जब अनुराग ने सीधे अनिल पर निजी कमेंट किया, तो एक्टर की तरफ से भी जोरदार पलटवार आया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था. अनिल ने यहां तक कह दिया उनसे कुछ नहीं हो पाएगा.

इसके बाद ये ट्विटर वॉर आगे बढ़ा और अनुराग ने फिर अनिल पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना? अनुराग ने ये ट्वीट कर बताया कि Slumdog Millionaire में पहले शाहरुख को कास्ट करने की तैयारी थी.

जब अनुराग ने अनिल के करियर पर कमेंट किया, तो अनिल ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा- तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं.

इस पर अनुराग कश्यप ने फिर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने अनिल के ‘बाल’ वाली बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए. आपको बालों के दम पर तो फिल्मों में रोल मिलते हैं. ट्विटर वॉर को खत्म करते हुए अनिल ने लिखा- मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया. लेकिन चिंता मत करो, एंड में मैं ही हंसने वाला हूं.

अब आपको बता दें कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स पर AK Vs AK रिलीज होने वाली है. इसमें अनुराग और अनिल के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर वायरल ये ट्विटर वॉर भी AK Vs AK के प्रमोशन का हिस्सा माना जा रहा है.

Share:

  • उत्तर भारत के कई शहर ठंड के साथ कोहरे की चपेट में, जानिए अन्‍य राज्‍यों के मौसम का हाल

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्‍ली । पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर ठंड के साथ-साथ कोहरे की मार को भी झेल रहे हैं। सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर घने की चारद में लिपटा रहा जिसके कारण यातायात पर काफी हद तक असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved